Sat. Nov 23rd, 2024

शिक्षामंत्री ने जारी किया NMMS परीक्षा का परिणाम:नागौर की संध्या आई फर्स्ट, बीडी कल्ला ने फोन कर दी बधाई

जयपुर राजस्थान प्रदेश राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2021 (NMMSS) का शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने गुरुवार को रिजल्ट जारी किय। छात्रवृत्ति के लिए पिछले साल 17 नवम्बर को परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम तीन रैंक पर 5 विद्यार्थियों का सिलेक्शन किया गया। जिसमें राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुरा नागौर की छात्रा संध्या ने फर्स्ट रैंक हासिल की। इस दौरान मंत्री कल्ला ने फोन कर संध्या को बधाई दी।

इस दौरान राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान की निदेशक प्रियंका जोधावत ने वर्चुअल रूप से जुड़करविभाग ने शुरू कि गई नई योजनाओं की जानकारी दी। जोधावत ने बताया कि इस बार विद्यार्थियों और परीक्षा का आयोजन कर रहे समस्त शिक्षकों, अधिकारियों के लिए परीक्षा शुल्क ऑनलाइन लिंक के माध्यम से जमा कराने का प्रावधान किया गया। इसके साथ ही परीक्षा पैटर्न मैं बदलाव कर परीक्षार्थियों को दो प्रश्न पत्रों के स्थान पर एक प्रश्न पत्र दिया गया। वहीं विभाग द्वारा पहली बार चयनित विद्यार्थियों को अंकतालिका और प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।

बता दें कि राजस्थान प्रदेश राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMS परीक्षा) कक्षा 8 वीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होती है। जिसमें पास होने वाले विद्यार्थियों को 9 वीं से 12 वीं कक्षा के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *