पीएसजी ने लीग-1 मुकाबले में लीले को हराया, मेसी ने भी दागा गोल
पेरिस, लियोन मेसी ने पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की लीग-1 मुकाबले में गत चैंपियन लीले के खिलाफ 5-1 की जीत में अपना योगदान दिया। इस जीत के साथ ही पीएसजी की टीम ने शीर्ष स्थान पर मजबूत बढ़त बना ली है और उसके 23 मैचों में 56 अंक हो गए हैं।
पीएसजी के लिए डेनिलो पेरेइरा ने 10वें मिनट में बाएं कार्नर से शाट मारा जो गोल पोस्ट को पार कर गया। हालांकि, लीले की ओर से स्वेन बोटमैन ने हातेम बेन आरफा के पास पर 28वें मिनट में गोल दाग टीम को बराबरी दिलाई। इसके चार मिनट बाद ही पीएसजी के लिए प्रेसनेल किमपेंबे ने मेसी के पास पर 32वें मिनट में गोल कर टीम को फिर 2-1 की बढ़त दिला दी।
पहला हाफ खत्म होने से कुछ समय पहले पीएसजी के मेसी ने 38वें मिनट में बाक्स के सेंटर से शाट मारा जो गोल पोस्ट को पार कर गया। इस तरह पहला हाफ खत्म होने तक पीएसजी ने 3-1 की बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में पीएसजी ने आक्रामक खेल को जारी रखा और डेनिलो ने लिआंद्रो पारेडेस के पास पर 51वें मिनट में गोल दाग टीम की बढ़त 4-1 कर दी। फिर काइलियन मबापे ने मार्को वेराती के पास पर 67वें मिनट में गोल कर मैच एकतरफा बना दिया। लीले की टीम अंतिम सीटी तक अन्य गोल नहीं कर सकी।