Mon. Apr 28th, 2025

टनकपुर स्टेडियम ने किया ट्रॉफी पर कब्जा

बनबसा (चंपावत)। मिनी स्टेडियम के युवा खिलाड़ियों की ओर से आयोजित युवा फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में टनकपुर स्टेडियम ने ट्रॉफी जीती। अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि नवीन उनियाल ने खिलाड़ियों को रंगीन फुटबाल किट भेंट की।

मिनी स्टेडियम में सोमवार शाम हुए युवा फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बनबसा स्टेडियम ए एवं टनकपुर स्टेडियम के बीच हुआ। पहले हाफ में टनकपुर स्टेडियम के खिलाड़ी अमन सिंह ने एक गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

सेकंड हाफ में अमन सिंह ने दूसरा गोल दाग टनकपुर स्टेडियम को विजय दिला दी जबकि बनबसा स्टेडियम ए कोई गोल नहीं कर सकी। योगेश गुरुंग रेफरी, जतिन चंद एवं शुभम रावत लाइनमैन रहे।

सौरभ चंद, कमलेश भट्ट ने आंखों देखा हाल सुनाया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बंशीधर उपाध्याय, मनोज मित्तल, डॉ. जनक चंद, बीडीसी सदस्य प्रेम सिंह ज्याला, जनक चंद उर्फ वंडर बुबु, फुटबाल कोच आरबी मल्ल, पवन कापड़ी, दीपू रौतेला आदि ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *