Thu. Nov 7th, 2024

चिड़ावा नगर पालिका की बजट बैठक:135 करोड़ 52 लाख 21 हजार का बजट सर्व सम्मति से पास, पार्क विकसित करने और वृक्षारोपण करने की योजना

चिड़ावा नगर पालिका की बजट बैठक बुधवार को आयोजित हुई। चिड़ावा नगर पालिका सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता चिड़ावा चेयरमैन सुमित्रा सैनी ने की। इस दौरान शुरुआत में ईओ जुबेर खान ने बजट का अनुमोदन किया। जिस पर सभी पार्षदों की सर्व सम्मति से बजट पास कर दिया। अब बजट स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा।

चिड़ावा नगर पालिका के उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा ने भी बजट की तारीफ की है। बैठक में 40 पार्षदों में से 38 पार्षद मौजूद रहे। बैठक में वरिष्ठ पार्षद योगेन्द्र कटेवा ने पार्क विकसित कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने, बजट को शहर के विकास के लिए सार्थक बताया।

वार्ड नं. 25 की पार्षद सरिता ने बजट के मुद्दों पर कहा कि शहर के सभी वार्डों में विकास कार्य को मध्य नजर रखते हुए बजट तैयार किया गया है। बजट से वो काफी खुश हैं। बजट में भी नगर पालिका का विशेष जोर राजस्व बढ़ाने रहा। नगर पालिका भगीनीया जोहड़ में आवासीय काॅलोनी व व्यवसायिक काम्प्लैक्स आदि को लेकर रुपरेखा तैयार कर रहा है।

बजट में स्मृति वन के लिए पांच करोड़, कार्यालय भवन व क्वार्टर के लिए 4 करोड़, बिजली लाइन के लिए 50 लाख, सीसी सड़क के लिए 5 करोड़, नाली क्रास के लिए 1 करोड़, 2 करोड़ रुपये सड़क परम्मत तथा नवीनीकरण, वाटर ड्रनेज सिस्टम के लिए 20 करोड़, शहरी सौन्दर्यकरण के लिए 30 करोड़, पालिका बाजार के लिए 30 करोड़, आवासीय कालोनी विकास के लिए 5 करोड़ आदि बजट का निर्धारण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *