निरीक्षण:चार सोनोग्राफी केंद्रों का किया निरीक्षण
करौली जिले में पीसीपीएनडीटी अधिनियम की पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित सघन निरीक्षण अभियान के तहत चार सोनोग्राफी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश चंद मीणा ने बताया कि निरीक्षण की शृंखला में जनरल हॉस्पीटल करौली, विनीता सोनोग्राफी, सिंह हॉस्पीटल और अमन सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण पीसीपीएनडीटी समन्वयक नगीना शर्मा के साथ किए गए। उन्होंने बताया कि पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत भ्रूण लिंग परीक्षण करना या करवाना,सहयोग करना या विज्ञापन करना कानून अपराध होता है।