Fri. Nov 8th, 2024

राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता से बाहर हुई उत्तराखंड टीम

रुद्रपुर। भुवनेश्वर में चल रही 70वीं सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता से उत्तराखंड की सीनियर पुरुष टीम बाहर हो गई है। मैच के आखिरी लीग मुकाबले में झारखंड की टीम ने उत्तराखंड को 5-0 से शिकस्त दी। महिला वर्ग की टीम पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी।

उत्तराखंड की पुरुष टीम ने चार लीग मुकाबले खेले। पहले लीग मुकाबले में राज्य की पुरुष टीम ने छत्तीसगढ़ को 3-0 से हराया। दूसरे लीग मुकाबले में गुजरात की टीम से राज्य की टीम 5-0 से जीती। पंजाब से हुए तीसरे लीग मुकाबले में राज्य की टीम को चार सेटों से हार का सामना करना पड़ा।

चौथे लीग में झारखंड से शिकस्त मिली। उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने कहा कि पुरुष टीम ने राष्ट्रीय खेल में काफी अच्छा प्रयास किया है। टीम में अक्षय कुमार, अंकित चतुर्वेदी, गौरव कुमार, नितिन सिंह, रोबिन कुमार, अभिषेक त्यागी, हिमांशु त्यागी, शुभम शर्मा, रजत कुमार, लविश, अथर्व आदि थे।
पिता की मौत के बाद मां ने दिलाया हौसला, प्रतियोगिता में डटी रही रितिका
रुद्रपुर। भुवनेश्वर में हुए 70वीं राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली उत्तराखंड टीम के खिलाड़ियों के साथ कई हादसे हुए। इसके बाद भी खिलाड़ी मैदान में डटे रहे।
यूओए के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने बताया कि महिला टीम की खिलाड़ी रितिका कांडपाल के पिता मुकेश कांडपाल कैंसर से पीड़ित थे। टीम के भुवनेश्वर पहुंचते ही रितिका के पिता मुकेश का देहांत हो गया। फोन पर मां विनीता कांडपाल के हौसला बढ़ाया तो रितिका प्रतियोगिता में डटी रहीं। साथियों ने भी रितिका का हौसला बढ़ाया।

इधर, पुरुष टीम के सेटर हर्षित चतुर्वेदी की अंगुली में चोट आ गई लेकिन फिर भी वह टीम के सदस्यों के साथ झारखंड की टीम के साथ भिड़ता रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *