Fri. Nov 8th, 2024

उत्तराखंड: आप के चुनाव प्रचार को धार देने पहुंचे मनीष सिसोदिया, कहा – दिल्ली की तर्ज पर होगा उत्तराखंड का विकास

आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने कांग्रेस, भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने विकास के नाम पर छला है। राज्य गठन के 20 वर्षों तक दोनों ने अपने कार्यकाल में शिक्षा, रोजगार, बिजली, पानी, पलायन के मुद्दे पर कोई काम नहीं किया। विकास का मॉडल बनाने के लिए आप को वोट दें। दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड का विकास किया जाएगा।

सिसौदिया ने बृहस्पतिवार को खटीमा, सितारगंज और नानकमत्ता में जनसभाएं और जनसंपर्क किया। खटीमा में मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड राज्य के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उसके बाद बिगराबाग, गौहर पटिया, कुटरा, आलावृद्धि, छिनकी, मझोला, गौझरिया, कुआंखेड़ा, सबौरा, झनकट में जनसंपर्क किया।

चकरपुर में आयोजित नुक्कड़ सभा में सिसोदिया ने आप प्रत्याशी एसएस कलेर को विजयी बनाने की अपील की। वहां हेमराज पांडे, गिरीश जोशी, महेश, अमन अरोड़ा, उदय प्रताप सिंह, सुशील कुमार, गीता, सीमा, रीता, प्रिया आदि मौजूद थे।

इधर, सितारगंज में अमरिया चौराहा से मुख्य चौराहा आदि क्षेत्रों में आप प्रत्याशी अजय जायसवाल के समर्थन में रोड शो किया। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने रोजगार छीना है। किसानों को पांच साल परेशान किया है। राज्य में स्कूल खंडहर हो गए हैं।

उन्होंने राज्य से पलायन पर चिंता जताते हुए आप के विकास के मॉडल के लिए आप के पक्ष में मतदान की अपील की। इसके बाद सिसौदिया ने नानकमत्ता के बैंक्वेट हॉल में मतदाताओं से संवाद किया। वहां जिलाध्यक्ष जसपाल सिंह, आनंद सिंह राणा, सिद्धार्थ, डॉ. एसके हालदार, सुखदेव सिंह चीमा, मलकीत सिंह, दारा सिंह, हरजीत सिंह, डॉ इरशाद, शोएब हिंदुस्तानी, शारदा राणा, जीतू राणा आदि मौजूद थे

11 फरवरी को कोटद्वार, हरिद्वार भगवानपुर और पिरान कलियर में जनसभाएं के साथ ही घर-घर जाकर संपर्क करेंगे। 12 फरवरी को  विकासनगर, सहसपुर, मसूरी और डोईवाला में जनसभा कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाएंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता लगातार उत्तराखंड आ रहे हैं, जिससे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। इससे पहले भी सिसोदिया उत्तराखंड के कई दौरे कर चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *