Fri. Nov 8th, 2024

तीन क्षेत्रों के गांवों में फलपट्टी योजना लेने लगी आकार

विकास खंड कीर्तिनगर के ऊंचाई वाले क्षेत्र डागर, ढुंडसिर और लोस्तु पट्टी के दर्जनों गांवों में फलपट्टी योजना आकार लेने लगी है। इसके लिए उद्यान और विकास खंड के माध्यम से विभिन्न प्रजाति की करीब 12 हजार से अधिक फलदार पौधों का रोपण किया गया है, जबकि 50 से अधिक पॉलीहाउस बन चुके हैं।

उद्यान प्रभारी कीर्तिनगर सुरेश रावत ने बताया कि गत वर्ष डागर के करीब 14, खोला ढुंडसिर के 15 व लोस्तु पट्टी के 7 गांवों का चयन फल पट्टी योजना के लिए किया गया था। इन क्षेत्रों में अब तक करीब 12 हजार विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधों का रोपण किया जा चुका है। जबकि 50 से अधिक पॉलीहाउस बन चुके हैं। वहां पर जंगली जानवरों की ओर से फसलों को अधिक नुकसान पहुंचाने से कई लोगों ने खेती करना छोड़ दिया। अब इन बंजर खेतों पर उद्यानीकरण का कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में किसानों को सब्जी बीच भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *