निर्देश:संभागीय आयुक्त ने मिलावटियों पर सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश
टोंक जल जीवन मिशन की प्रगति काफी धीमी होने के कारण गुरुवार को संभागीय आयुक्त ने नाराजगी का इजहार करते हुए मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने पर जोर दिया है। संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए जलजीवन मिशन पर तेजी से कार्य करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने फ्लैगशीप योजनाओं की जिले में प्रगति, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, जल जीवन मिशन, राजकीय विभागों को भूमि आवंटन एवं कानून व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, सीईओ देशलदान एवं उपखण्ड अधिकारी टोंक गिरधर भी मौजूद थे। संभागीय आयुक्त ने सीएमएचओ डॉ.अशोक कुमार यादव से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाद्य सामग्री में असुरक्षित पाए गए सैम्पल पर मिलावटी खाद्य पदार्थ आपूर्तिकर्ता के विरूद्ध कानून सम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दवा योजना में रोगी को दी जाने वाली दवा कि सिस्टम में नियमित एन्ट्री होनी चाहिए। साथ ही इसकी ऑडिट भी की जाएं।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान संभागीय आयुक्त ने खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्र लोगों के नाम हटाने, कर्मचारियों द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना में गलत तरीके से लिए गए लाभ की शत-प्रतिशत वसूली पर जोर दिया। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक देवेन्द्र माथुर से जिला मुख्यालय पर अभय कमाण्ड सेन्टर में सीसीटीवी कैमरों की वर्किंग स्थिति की जानकारी ली। साथ ही कहा कि जिले में जहां भी सीसीटीवी कैमरे खराब है, उन्हें शीघ्र दुरूस्त किया जाएं। संभागीय आयुक्त ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसई राजसिंह को जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल कनेक्शन में तेजी से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके। खनिज विभाग के सहायक अभियंता संजय शर्मा को अवैध बजरी खनन पर प्रो-एक्टिव होकर कार्य करने के लिए कहा। इस कार्य में लिप्त लोगों के विरूद्ध एफआईआर, जुर्माना एवं जब्ती की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने आरयूआईडीपी के अधिकारियों को टोंक शहर में चल रहे सीवरेज एवं जल वितरण पाईप लाइन के कार्य को आमजन को असुविधा न हो इस तरह प्लान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 की बजट घोषणाआंे में तत्परता से कार्य पूरा करें।