Fri. Nov 8th, 2024

कोटा में जुटेंगे 200 बॉडी बिल्डर, दिखाएंगे सिक्स पैक-ट्राइसेप्स; लाखों के मिलेंगे इनाम

कोटा राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में 49वीं मिस्टर राजस्थान प्रतियोगिता शनिवार को यूआईटी ऑडिटोरियम पर आयोजित की जाएगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन यादव ने बताया कि प्रदेश भर के तकरीबन 200 महिला और पुरुष प्रतियोगी कोटा पहुंच चुके हैं।

इनके वजन लेने की प्रक्रिया शुक्रवार को की गई। प्रतियोगिता शनिवार को सुबह 9 बजे से फिटनेस का कौशल दिखाएंगे। इस दौरान 24वीं जूनियर मिस्टर राजस्थान तथा वुमन फिटनेस फिजिक, वुमंस मॉडल फिजिक कैटेगरी की प्रतियोगिता भी होगी। कार्यक्रम संयोजक ईश्वर शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में खिताब विजेता को 51 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा।

इसके अलावा रनर अप को 21 हजार, प्रथम रनर अप और बेस्ट पोजर, मोस्ट इम्प्रूव्ड बॉडी बिल्डर, मेंस स्पोर्ट्स फिजिक कैटेगरी में विजेताओं को 11 हजार की पुरस्कार राशि दी जाएगी। वहीं मेंस फिटनेस फिजिक, मेंस एथलेटिक, वुमन फिटनेस फिजिक, वुमंस मॉडल फिजिक सीनियर मिस्टर राजस्थान के 9 भारवर्ग में भी विजेताओं को नकद राशि दी जाएगी।

अन्य खेलों के लिए भी मिले जमीन

अध्यक्ष नवीन यादव और सचिव अशोक औदीच्य ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को जयपुर में जमीन देकर स्टेडियम बनवाया जा रहा है। इसी तर्ज पर अन्य खेलों के लिए भी जमीन आवंटित होनी चाहिए। इसके लिए बॉडी बिल्डिंग के साथ अन्य खिलाडियों की कमेटी सरकार के सामने प्रस्ताव रखेगी। जिसमें पूर्व ओलंपियन बलदेव सिंह, फरीद अजदानी, भीष्म कुमार, मुरारी चतुर्वेदी, भारतीय टीम के कप्तान सत्य प्रकाश यादव, सीनियर बॉडीबिल्डर प्रेमचंद डांगरा समेत अन्य लोगों को शामिल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *