Mon. Apr 28th, 2025

आभानेरी से आरा तक सड़क:18.50 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी सड़क, 20 हजार लोगों को मिलेगा फायदा, सांसद व विधायक ने किया शिलान्यास

बांदीकुई आभानेरी से आरा गांव तक 18.50 करोड रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का रविवार को सांसद जसकौर मीना व विधायक जीआर खटाणा ने शुभारंभ किया। इस सड़क निर्माण से यहां के आभानेरी, सोड़ाला, बासड़ा, झूपडीन, पूंदरपाड़ा, खेडा खेडी, रानापाड़ा, अलियापाड़ा, महुखेड़ा, सहित अन्य गांवों के करीब 20 हजार लोगों को फायदा मिलेगा। आवागमन के लिए सडक सुविधा मिलेगी। आबादी व पानी भराव वाले स्थानों पर सीसी निर्माण होगा। करीब साढे 14 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर जहां आबादी व पानी भराव की समस्या है वहां सीसी रोड बनेगी। शेष जगह डामरीकरण होगा।

शिलान्यास समारोह में सांसद व विधायक सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि धनावड़ से जयपुर तक बन रहे दूसरे एक्सप्रेस हाइवे को बांदीकुई तक लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार पेयजल समस्या के समाधान पर विशेष ध्यान दे रही है। विधायक जीआर खटाणा ने कहा कि बांदीकुई क्षेत्र में पेयजल समस्या से लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले एक या डेढ़ साल में प्रत्येक गांव व ढाणी को पेयजल मिलेगा। उन्होंने कहा कि आभानेरी में सीएचसी खुलने से लोगों को उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता हैं। यहां पांच डॉक्टर भी लगवाए गए हैं। आभानेरी गांव का जलजीवन मिशन के तहत चयन किया गया है।

समारोह में यह रहे मौजूद

समारोह में ये रहे मौजूद पंचायत समिति बांदीकुई प्रधान सुनीता खूंटला, उप प्रधान ललिता बैरवा, जिला परिषद सदस्य मीना देवी, सरपंच शीला सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रतन तिवाड़ी, कांग्रेस आईटी सेल जिलाध्यक्ष नरेंद्र बैंसला, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामधन छावड़ी, सियाराम रलावता, पीडब्लूडी एक्सईएन दिनेशचंद, एईएन पूरणसिंह, जेईएन विशाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *