Mon. Apr 28th, 2025

स्वागत:देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष अवाना का जगह – जगह स्वागत किया

दौसा जयपुर से भरतपुर जाते समय देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना का जगह जगह स्वागत किया गया। प्रहलाद सिंह रेटा व निहाल सिंह दुब्बी के नेतृत्व में माला व साफा बंधाकर स्वागत किया तथा अपना मांग पत्र सौंपकर समाधान की मांग की। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष अवाना से ग्रामीणों ने बालिका छात्रावा स,दुब्बी सीनियर स्कूल में विज्ञान संकाय खोलने व चार दिवारी का निर्माण तथा पेयजल टँकी बनवाने की मांग की। बोर्ड अध्यक्ष द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि जल्द उनकी समस्याओं का समाधान कराने की कोशिश की जाएगी। इस दौरान हरिमोहन ,टोडरमल गुर्जर, जितेंद्र कुमार, नरसी गुर्जर, वीरू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *