लक्ष्मणगढ़:डामर सड़क और अस्पताल की मांग को लेकर विधायक से मिले बठोठ के ग्रामीण, पीसीसी अध्यक्ष ने दिया आश्वासन- मांगों पर जल्द होगी कार्रवाई
डामर सड़क बनाने तथा गांव में हॉस्पिटल खोलने की मांग काे लेकर बठाेठ के ग्रामीणों ने सोमवार काे क्षेत्रीय विधायक व पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डाेटासरा से मुलाकात की।
बाल कल्याण समिति सदस्य वकील सांखला तथा कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बाटड़ की अगुवाई में डाेटासरा के जयपुर स्थित सरकारी आवास पर मिलने पहुंचे ग्रामीणों ने अवगत करवाया कि बठाेठ से सिगडोला छोटा की तरफ जाने वाला मुख्य रास्ता कच्चा रास्ता है।
इस रास्ते में जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे यहां से बरसात के दिनों में पानी जमा होता है। उसके चलते लोगों की परेशानियां और भी बढ़ जाती है। सामाजिक कार्यकर्ता हरीराम ढाका ने कहा कि गांव बठोठ अब गांव न होकर कस्बा बन गया है। यहां की आबादी 10 हजार से अधिक है। गांव में अस्पताल की भी आवश्यकता है।
पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने ग्रामीणों काे आश्वस्त किया कि उनकी मांगों काे अति शीघ्र पूरी कराने का प्रयास किया जाएगा। आपको जल्दी ही दोनों कामों की खुश खबरी सुनने को मिलेगी। इस दौरान प्रिंसिपल हरलाल खीचड़ रामचंद्र बिजारनियां, राधेश्याम पारीक सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।