Wed. Apr 30th, 2025

जलदाय विभाग की लापरवाही:पानी के बिल में जोड़ा सीवरेज शुल्क का बिल, पार्षदों ने दिया ईओ व चेयरमैन को ज्ञापन

चिड़ावा चिड़ावा के जलदाय विभाग की ओर से पानी के बिल में अतिरिक्त शुल्क जोड़कर बिल भेजने का मामला सामने आया है। मामला जब पार्षदों तक पहुंचा तो पार्षदों ने इसका विरोध जताया और इसको लेकर चिड़ावा नगर पालिका के पार्षदों ने ईओ जुबेर खान व चेयरमैन सुमित्रा सैनी से मुलाकात कर जानकारी लेनी चाही।

ईओ खान ने बताया कि नगर पालिका ने किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगाया है और ऐसा होगा तो बोर्ड बैठक मे प्रस्ताव रखा जाएगा। इस मौके पर पार्षदों में पार्षद निखिल चौधरी की अगुवाई में एक ज्ञापन ईओ को देकर पूरे मामले की जांच करवाने और जलदाय विभाग की गलती को सुधारने की मांग रखी।

ईओ ने इस के बाद जलदाय विभाग के एईएन से बात की और यह सामने आया कि बिल में गलती से प्रिंट हो गई है। लोगों को दिए गए बिलों में केवल पानी उपभोग की राशि भुगतान का ही बिल दिया है। इसमें किसी प्रकार का सीवरेज चार्ज नहीं जोड़ा गया है। इस दौरान पार्षद सत्यपाल जांगिड़, पार्षद निरंजनलाल सैनी, पार्षद रमाकांत, प्रदीप स्वामी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *