मुख्यमंत्री निरोगी चिरंजीवी योजना शिविर:पावटा में आयोजित हुआ मेगा कैंप, 702 मरीज हुए लाभान्वित

कोटपूतली उपखंड पावटा में मुख्यमंत्री निरोगी चिरंजीवी योजना के अंतर्गत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लॉक स्तरीय मेगा कैंप का आयोजन किया।
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार मीणा ने बताया कि शिविर में 702 मरीज लाभान्वित हुए। कैंप में 16 व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण किया गया तथा दो दिव्यांग व्यक्तियों को प्रमाण पत्र जारी किए गए।
कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ सवरिया ने 62 मरीजों की जांच की जिसमें 4 मरीज के कैटरेक्ट रोग से ग्रसित पाए गए। 20 मरीजों की नजरें कमजोर पाई गई। शिविर में ईएनटी विशेषज्ञ डॉ ओम प्रकाश बधालिया ने 110 मरीजों की जांच कर उपचार किया।
वहीं हड्डी रोग विशेषज्ञ ने 170 मरीजों की जांच कर उपचार किया। शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक एवं फिजीशियन ने मरीजों का इलाज किया गया। कार्यक्रम में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान पर महिला नसबंदी में पांच एवं पुरुष नसबंदी की गई। कार्यक्रम में शिविर प्रभारी डॉ देवेंद्र शर्मा सहित चिकित्सक उपस्थित रहे।