निरीक्षण:मरीजों को मिले समुचित इलाज, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
अटरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का मंगलवार को सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने औचक निरीक्षण किया।उन्होंने चिकित्सकों सहित कार्मिकों को निर्देश दिए कि अस्पताल पहुंचने वाले प्रत्येक मरीज को समुचित उपचार दिया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओ ने एक्स रे, बायो मेडिकल बेस्ट सहित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। सभी सुविधाएं सुचारू रखने के निर्देश दिए। किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सीएमएचओ की अध्यक्षता में सीएचसी अटरू में बैठक हुई। उन्होंने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कोविड-19, परिवार कल्याण, टीकाकरण, निशुल्क दवा योजना, मौसमी बीमारी, पीसीपीएनडीटी मुखबिर योजना को लेकर जानकारी लेकर बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. नागर ने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देशित किया। प्रतिदिन कोविड सैंपलिंग करे और फील्ड में रैंडम सैंपलिंग कराना सुनिश्चित करें। बीसीएमओ को नियमित मॉनिटरिंग करते हुए प्रतिदिन समीक्षा करे। सभी पात्र लाभार्थियों का मिले चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिल सके। इस दौरान बीसीएमओ डॉ. जेपी यादव, डीपीएम दिलीप शर्मा, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एएनएम, स्टाफ मौजूद था।