निर्देश:वैक्सीनेशन का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करें
करौली यहां खंड मुख्य चिकित्सा कार्यालय परिसर में मंगलवार की शाम सीएमएचओ डॉ. दिनेश मीना ने चिकित्साकर्मियों की बैठक लेकर वैक्सीनेशन का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए निर्देशित किया। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक चौधरी ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. मीना ने एएनएम एवं चिकित्सा कर्मियों की बैठक ली।
जिसमें 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों के प्रथम एवं द्वितीय डोज के लक्ष्य को पूरा करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा जिन लोगों के दोनों डोज लग चुकी है और जो बूस्टर डोज लगवाने की श्रेणी में आते हैं, उन्हें भी बूस्टर डोज लगवाई जाए। सीएमएचओ ने कहा की नीति आयोग के तहत आशान्वित 5 जिले है। जिनमें करौली जिले को शामिल किया है। इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में बीपीएम प्रभाकर जिंदल सहित अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद रहे।