प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण:जैविक खेती की दी जानकारी पांच दिन तक चलेगा प्रशिक्षण
झुुंझुनूं कृषि विभाग के आबूसर स्थित ग्राह्य परीक्षण केन्द्र (एटीसी) में चूरू जिले के प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में किसानों को जैविक खेती की जानकारी दी।
आत्मा योजना के तहत किसानों को फसल उत्पादन की नवीन प्रोद्योगिकी का 5 दिन तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।। एटीसी के उपनिदेशक उत्तम सिंह सिलायच ने बताया कि उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस प्रशिक्षण शिविर को समुचित उपयोग व्यवहारिक खेती करें और अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त कर लाभ कमावें।
एटीसी उपनिदेशक उत्तम सिंह सिलायच ने किसानों को बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों में अलग-अलग विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में कृषि वैज्ञानिक शीशराम ढीकवाल, डॉ. अभिमन्यु सिंह शेखावत एवं सुनील महला ने आर्गेनिक खेती के बारे में प्रशिक्षण दिया। वहीं दूसरे सत्र में सूचना प्रोद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक (एसीपी) घनश्याम गोयल ने कृषि क्षेत्रा में कम्प्यूटर के उपयोग पर व्याख्यान दिया।