बजट के बाद ग्राउंड वर्किंग शुरू:सभापति ने तबेला बाजार में किया दौरा , बोले- प्राइवेट कॉम्प्लेक्स में होगी पार्किंग व्यवस्था
सीकर 2 दिन पहले शहरी बजट जारी होने के बाद नगर परिषद ने ग्राउंड वर्किंग शुरू कर दी है। सीकर नगर परिषद सभापति जीवण खां समेत परिषद के अधिकारियों ने आज शहर के तबेला बाजार, दीवान मार्केट इलाके का दौरा किया। उन्होंने सड़क निर्माण को लेकर व्यापारियों से चर्चा भी की। पिछले दिनों नगर परिषद ने पुरानी कोतवाली इलाके में पार्किंग कॉन्प्लेक्स प्रस्तावित किया था। उसका काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में अब नगर परिषद बाजार में निजी कंपलेक्स के पार्किंग एरिया में पार्किंग व्यवस्था शुरू करेगा।
सीकर नगर परिषद सभापति जीवण खां ने बताया कि शहर में तबेला बाजार, दीवान मार्केट इलाके में सड़क निर्माण के लिए पिछले काफी समय से टेंडर किए हुए थे। पिछले दिनों कोरोना काल के चलते काम शुरू नहीं हो सका था। अब 18 फरवरी को शादियों का सीजन समाप्त होने के बाद ही काम शुरू होना है।
तबेला बाजार में अंडरग्राउंड होंगे बिजली के वायर
नगर परिषद सभापति ने बताया कि निरीक्षण के दौरान तबला बाजार में व्यापारियों ने दुकानों के बाहर लगे बिजली के पोल और बिजली के तारों की समस्या बताई। ऐसे में बिजली विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की जाएगी। जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।
नगर परिषद सभापति जीवण खां ने बताया कि बावड़ी गेट के पास पुरानी कोतवाली में नगर परिषद ने पार्किंग कॉन्प्लेक्स प्रस्तावित किया गया था। कलेक्टर से चर्चा भी की। नगर परिषद ने आश्वासन भी दिया गया लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसके चलते काम रुका हुआ है। सभापति ने बताया कि बाजार में बने कॉम्प्लेक्स में नगर परिषद पार्किंग की व्यवस्था करेंगे।