Thu. Nov 7th, 2024

बिजली चोरी:बिजली निगम की सतर्कता टीम ने 15 मामले पकड़े, 4.81 लाख का जुर्माना किया

जयपुर डिस्काॅम की सतर्कता टीम ने मंगलवार को जिले के कई गांवों में पहुंचकर पुलिस जाब्ते के बीच 15 स्थानों पर बिजली चोरी व दुरुपयोग के मामले पकड़े। एक्सईएन (सतर्कता)पुखराज मीणा ने बताया कि मंगलवार को टोडारायसिंह के जेकमाबाद,कल्याणपुरा कुर्मियान, गोलेड़ा, रामपुरा, टोंक के रानीपुरा उर्फ नयागांव, दूनी के देवडावास, जलेरी, नोनपुरा समेत कई गांवों में पहुंचकर सतर्कता अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली चोरी के 12 तथा दुरुपयोग के 3 मामले पकड़े गए। कुल 15 उपभोक्ताओं के खिलाफ वीसीआर भरी गई। इस दौरान 4.81 लाख रुपए का जुर्माना किया गया। उन्होंने बताया कि सात दिन में जुर्माना राशि जमा नहीं कराए जाने पर बिजली थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
इससे पहले एक ही दिन में 15 लाख का किया था जुर्माना
तीन दिन पहले एक ही दिन में शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्र के 257 स्थानों पर जांच कर 77 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई थी। टीमों ने ऐसे उपभोक्ताओं पर 15.66 लाख रुपए का जुर्माना किया था। एसई जेके मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान सीधे बिजली चोरी, सर्विस लाईन में कट, मीटर से छेडछाड, पूर्व मे कटे हुए कनेक्शनों पर विद्युत दुरूपयोग आदि के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 77 प्रकरणों में वीसीआर भरी गई। एसई ने बताया कि जिले के बिजली उपभोक्ताओं से बकाया बिलों की वसूली व माह मार्च-2022 के राजस्व लक्ष्य को प्राप्त करने को लेकर 31 मार्च तक जिले के शनिवार एवं रविवार के दिन भी टोंक वृत के सभी खण्ड एवं उपखण्ड कार्यालय खुले रहेंगे। उपभोक्ता कार्यालय में जाकर अपने बिल की बकाया राशि जमा करा सकते हैं एवं रुचिपूर्ण बिल में संशोधन करा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *