लंबे इंतजार के बाद अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में डॉक्टरी की पढ़ाई शुरू
अल्मोड़ा। लंबे इंतजार के बाद अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में मंगलवार से पढ़ाई शुरू हो गई है। पहले दिन कक्षाओं में पहुंचे एमबीबीएस के विद्यार्थी उत्साहित दिखे।
नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की टीम ने पिछले माह सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान का निरीक्षण किया था। टीम के निरीक्षण के बाद मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए मान्यता मिली थी। इसमें राज्य कोटे की 85 और ऑल इंडिया कोटे की 15 सीटों को स्वीकृति मिली थी। पहली काउंसलिंग पूरी होने के बाद मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में राज्य कोटे के 85 में से 76 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है।
लंबे इंतजार के बाद मंगलवार से सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा में पढ़ाई शुरू हो गई। कक्षा में पहले दिन आइस ब्रेकिंग पर पहला व्याख्यान हुआ। अभी दूसरी काउंसलिंग भी होनी है। दूसरी काउंसलिंग में नजदीकी मेडिकल कॉलेज मिलने की आस लगाए बैठे कई छात्र-छात्राएं कॉलेज नहीं पहुंचे। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं शुरू हो गईं हैं। जल्द ही अन्य छात्र-छात्राओं के भी एमबीबीएस की कक्षाओं में पहुंचने की उम्मीद है।