निर्देश:नगर परिषद के अधिकारी जिम्मेदारी से करें कार्य, शहर में हो विकास, लापरवाही बर्दाश्त नही
करौली नव नियुक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने जिले के अधिकारियों से फीडबैक लेने और जानकारी अपडेट करने के बाद अब निरीक्षण का दौर शुरु कर दिया है। कलेक्टर आर.एस.शेखावत ने सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कार्यालय के कर्मचारियों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए करौली शहर के विकास में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कहते हुए जिम्मेदारी से कार्य करने की हिदायत दी है। इसके बाद कलेक्टर ने मेला ग्राउंड का निरीक्षण कर कल तक अतिक्रमण हटवाने के साथ जिला कारागृह में बंदियों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
कलेक्टर आर.एस.शेखावत सोमवार को औचक निरीक्षण के लिए नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी उपस्थित कर्मचारियों को आमजन की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करने और शहर में व्याप्त सफाई, बिजली की व्यवस्थाओं को समय रहते दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए करौली शहर के विकास में हो रही लापरवाही पर कर्मचारियों से नाराजगी जाहिर की और लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी देते हुए शहर के विकास को लेकर कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने आयुक्त नरसी मीना से शहर में बनने वाली सड़कों का कार्य ठेकेदारों से शीघ्र करवाने, टाऊन हॉल का काम, सीटी पार्क में ओपन जिम का कार्य शीघ्र करवाने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के खिलाफ भी कार्यवाही किए जाने के निर्देश देते हुए करौली नगर परिषद की आय के स्त्रोत बढ़ाने के लिए नगर परिषद द्वारा कार्य योजना तैयार करने की बात कही। इसके बाद उन्होंने महाशिव रात्रि पशु मेले से पूर्व मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने पशुपालन विभाग के उपनिदेशक खुशीराम मीना, उपखंड अधिकारी धीरेंद्र सिंह व नगर परिषद आयुक्त नरसी मीना को नापतोल पूर्ण होने के बाद कल तक मेला ग्राउंड से अतिक्रमणों को हटवाए जाने के निर्देश दिए है। इसके बाद कलेक्टर ने जिला कारागृह पहुंचकर बंदियों से बातचीत की और कारागृह की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।