रोडवेज बसों की कमी से परेशान हुए यात्री
विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद रुद्रपुर रोडवेज डिपो की अधिग्रहीत सभी बसें मंगलवार को भी वापस नहीं मिल सकीं। जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विभिन्न रूटों पर बसों की कमी के कारण यात्री परेशान नजर आए।
विधानसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को बूथों तक पहुंचाने और सुरक्षा बलों को जिले तक लाने के लिए रुद्रपुर डिपो से 40 बसों का अधिग्रहण किया गया था, लेकिन सोमवार को मतदान संपन्न होने के बाद भी सभी अधिग्रहीत बसें रुद्रपुर डिपो को वापस नहीं मिल सकीं।
अभी तक सिर्फ 10 बसें रुद्रपुर डिपो को वापस मिली हैं। इस कारण बसों की कमी के कारण विभिन्न रूटों के यात्री परेशान नजर आए। रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन परिसर में यात्री बसों का इंतजार करते रहे। मंगलवार को सभी अधिग्रहित बसें वापस मिलने की उम्मीद थीं, लेकिन सभी बसें डिपो को वापस नहीं हुईं। एआरएम राकेश कुमार ने कहा कि बुधवार तक सभी बसों के वापस मिलने की उम्मीद है