वार्षिक शुल्क न देने पर विद्यार्थियों को परीक्षा में न बैठने देने पर भड़के अभिभावक
चारुबेटा स्थित निजी स्कूल के गेट पर अभिभावकों ने धरना दे दिया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर वार्षिक शुल्क न देने पर विद्यार्थियों को परीक्षा में न बैठने देने का आरोप लगाया। बीईओ की हस्तक्षेप के बाद अभिभावकों ने धरना समाप्त कर दिया।
चारुबेटा स्थित निजी स्कूल में विद्यार्थियों से स्कूल प्रबंधन ने वार्षिक शुल्क जमा न करने पर नाम काटने एवं परीक्षा में नहीं बैठने देने की धमकी से भड़के अभिभावकों ने स्कूल गेट पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। मौके पर पहुंची बीईओ सोनी मेहरा को अभिभावकों ने ज्ञापन सौंपते हुए मामले से अवगत कराया। कहा कि स्कूल प्रबंधन अभिभावकों से अभद्र व्यवहार कर रहा है। बीईओ मेहरा ने स्कूल प्रबंधन से वार्ता की। उसके बाद बीईओ के साथ प्रधानाचार्य आरिज अल्वी मौके पर पहुंचे और अभिभावकों से वार्ता की।
बीईओ ने कहा कि स्कूल प्रबंधन की और वार्षिक शुल्क नहीं लिया जाएगा और परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। इस पर अभिभावक मान गए और धरना समाप्त कर दिया। प्रधानाचार्य अल्वी ने कहा कि अभिभावकों के साथ पूर्व में ही हुई बैठक में वार्षिक शुल्क जमा न करने के लिए कह दिया गया था। इसके बाद धरना प्रदर्शन का कोई औचित्य नहीं था। वहां कमला चंद, रेखा सुभाष चंद, भावना खड़ायत, निर्मला, ललिता चंद, रेखा चंद, ज्योति धामी, गंगा चंद, सावित्री ज्याला, ऊषा नाथ, मीना देवी, सोनी अधिकारी, कृष्ण कुमार, महेश चंद, तेज बहादुर चंद, रविंद्र चंद आदि थे।