Mon. Apr 28th, 2025

अदाणी फाउंडेशन, कवाई के द्वारा सहज कार्यक्रम के तहत मासिक धर्म स्वच्छता के ऊपर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया

कवाई, आज दिनांक 17 फरवरी 2022 को अदाणी फाउंडेशन, कवाई के द्वारा सहज कार्यक्रम के तहत मासिक धर्म स्वच्छता के ऊपर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।श्रीमती प्रवित्रा नगर (वरिष्ठ पर्यवेक्षक, आई.सी.डी.एस. बारां), अदाणी प्लांट से श्रीमान अरिंदम चटर्जी (स्टेशन हेड), श्रीमान गोपाल सिंह देवड़ा (सी.एस.आर. हेड) आदि की अध्यक्षत में यह कार्यक्रम पूर्ण किया गया।

श्री अरिंदम चटर्जी जी ने बताया कि अदाणी फाउंडेशन के द्वारा प्रत्येक गांव के एक एक विलेज फैसिलिटेटर लगा रखी है जो सामाजिक सरोकार से जुड़े हमारे कार्यो में सहयोग प्रदान करती है इन विलेज फैसिलिटेटर के लिए हमने एक दिवसीय मासिक धर्म स्वच्छता के ऊपर प्रशिक्षण रखा जिससे इनको गांव में जागरूकता फैलाने में आसानी होगी, श्री गोपाल सिंह देवड़ा जी ने बताया कि गांव की लड़कियों एवं महिलाओं के कहने पर हमने यह सहज कार्यक्रम चलाया है जिसमे सैनिटरी नेपकिन सहज ग्रुप की महिलाओं के द्वारा बनाया जाता है तथा हमारे कार्यक्षेत्र के 28 गांवों में हमारी विलेज फैसिलिटेटर के द्वारा कम पैसो में वितरण किया जा रहा है, जिससे हमारी सहज ग्रुप की महिलाओं को कुछ आमदनी हो रही है, साथ ही गांव में कम पैसो में सैनिटरी नेपकिन मिलने से लड़कियों एवं महिलाओं को बहुत से संक्रमणों से बचाया जा सकता है।

परियोजना अधिकारी पुष्कर लाल सुथार ने बताया कि सहज कार्यक्रम के तहत अदाणी फाउंडेशन के द्वारा मासिक धर्म की स्वच्छता के ऊपर एक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें आई.सी.डी.एस. बारां की वरिष्ठ पर्यवेक्षक, श्रीमती प्रवित्रा नगर जी ने इस प्रशिक्षण में मासिक धर्म क्या होता है, मासिक धर्म स्वच्छता को कैसे बढ़ावा दे, सेनिटरी नेपकिन का उपयोग क्यों आवश्यक है, सैनिटरी नेपकिन उपयोग नही करने पर क्या क्या नुकसान है, सैनिटरी नेपकिन का निपटान कैसे करना है, एवं लक्षित समूह से कैसे वार्तालाप करनी है इत्यादि विषयों पर विस्तृत में चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में अदाणी फाउंडेशन के जयदीप सिंह चारण, रामचरण चौधरी, मनीष नंदवाना, दीपक मालवीय एवं सुनील गौतम ने अपनी सेवा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *