Wed. Apr 30th, 2025

अफ्रीकी टीम 100 रन के अंदर आउट:90 साल बाद साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 100 से कम रन बनाए; न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 95 रन पर ढेर

भारत को 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 1-3 से हराने वाली साउथ अफ्रीका की न्यूजीलैंड दौरे पर खराब शुरुआत रही। गुरुवार को क्राइस्टचर्च में शुरु हुए पहले टेस्ट में अफ्रीकी टीम पहली पारी में महज 95 रन पर ऑलआउट हो गई। 1932 के बाद यह पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में 100 रन के भीतर ही ढेर हो गई। 1932 में अफीकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 36 रन ही बना सकी थी।

50 रन के अंदर प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौटे
साउथ अफ्रीका का पहला विकेट सिर्फ 1 रन पर ही गिर गया। 50 रन के भीतर अफ्रीकी टीम के टॉप बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। साउथ अफ्रीका के 7 बल्लेबाज दों अकों का भी आंकड़ा नहीं छू पाए। कागिसो राबाडा और ग्लेनडन एरिका स्ट्रोमैन बिना खाता खोले ही आउट हो गए। सबसे अधिक 25 रन हमजा ने बनाए।

वापसी के बाद लिए 7 विकेट
न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज मैट हैनरी ने 23 रन देकर 7 विकेट लिए। हैनरी की टीम में 9 महीने बाद वापसी हुई थी। उन्हें इस मैच में ट्रेंट बोल्ट के रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका मिला था। हैनरी ने अपना पिछला टेस्ट पिछले साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उस मुकाबले में भी उन्होंने 6 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
यह पहला मैका है जब हैनरी ने टेस्ट की एक पारी में 5 से अधिक विकेट लिए हैं। हैनरी के अलावा काइल जेमिसन, नील वैगनर और टिम साउदी ने भी एक-एक विकेट लिए। हैनरी ने पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को आउट किया। इसके बाद एक ही ओवर में एडेन मार्करम और रासी वान डर डुसेन को भी पवेलियन की राह दिखाई।

घर में इस प्रदर्शन के बाद खुश हूं: हैनरी
इस प्रदर्शन के बाद हैनरी ने कहा, ‘यहां मौसम तेज गेंदबाजी के अनुकूल था। कोई भी टीम पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करती। मैं घर में अपने लोगों के बीच यह उपलब्धि हासिल करने पर खुश हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *