Thu. Nov 7th, 2024

आह्वान:2024 तक हर घर जल और हर घर नल के लक्ष्य पूरा करने का आह्वान

टोंक केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से संचालित राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत आयोजित चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार को सम्पन्न हो गया। आदर्श सरस्वती महिला शिक्षा व ग्रामीण विकास समिति की ओर से नेशनल हाइवे कोटा-जयपुर रोड के पास स्थित रेस्टोरेंट में ग्राम जल व स्वच्छता समिति, पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियो, आएसए संस्था प्रतिनिधियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर के आखिरी दिन पीएचईडी के एसई राजसिंह चौधरी ने संभागियों को पूरी लगन और मेहनत के साथ जल जीवन मिशन में कार्य कर समुदाय की भागीदारी बढ़ाने पर जोर देते हुए 2024 तक हर घर तक-हर घर जल, हर घर नल के लक्ष्य को पूर्ण करने का आह्वान किया।

संस्था सचिव लोकेश मीणा ने कहा कि प्रशिक्षण की जानकारी का पूरा इस्तेमाल कर उसे फील्ड में लागू कर आमजन लाभान्वित करने और संस्था प्रमुख कैलाश मीणा ने योजना का निर्धारण कर उसके अनुसार क्रियान्वयन कर सही मायने में जल जीवन मिशन के लक्ष्य को हासिल कर जल जीवन मिशन को सफल बनाने की बात कही। इससे पूर्व पीएचईडी के आईईसी कंसलटेंट मुकेश खादवाल, एचआरडी कंसलटेंट (पीएचईडी) भंवरलाल गुर्जर, जूनियर केमिस्ट संजीव कुमार मीणा, राज्य संदर्भ व्यक्ति बंशीलाल गुर्जर व सत्यनारायण शर्मा आदि संभागियों को हर घर जल, हर घर नल योजना का क्रियान्वयन व पर्यवेक्षण, जल जीवन मिशन योजनाओं का प्रबंधन आदि पर अलग-अलग सेशन में प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी। इस मौके पर मालपुरा ब्लॉक के पंचायतीराज प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, आईएसए संस्था प्रतिनिधि आदि 60 संभागी उपस्थित रहे। वही प्रशिक्षण के दौरान तीसरे दिन संभागियों को सवाईमाधोपुर के सारसोंप गांव का फील्ड विजिट करवाकर जल जीवन मिशन के तहत ग्राम की चौपाल पर विलेज मेपिंग व ग्राम एक्शन प्लान समुदाय की उपस्थिति में तैयार किया गया। इसी प्रकार जूनियर केमिस्ट पीएचईडी संजीव कुमार मीणा ने जल गुणवत्ता जांच का डेमोस्ट्रेशन और संदर्भ व्यक्ति सत्यनारायण शर्मा व बंशीलाल गुर्जर ने महत्वपूर्ण जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *