पहले टी-20 में अंपायर के फैसले पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, कोहली की इस बात पर ले लिया रिव्यू
दरअसल डेब्यूटेंट रवि बिश्नोई यह ओवर डाल रहे थे और उन्होंने अपनी पांचवीं गेंद पर रोस्टन चेज को पूरी तरह से चकमा दिया और गेंद सीधे विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली गई। इसपर भारतीय खिलाड़ियों ने यहां आउट की एक जोरदार अपील की लेकिन फिल्ड अंपायर ने इसे वाइड दे दिया। इसपर विराट कोहली ने रोहित को बोला कि इसमें बैट और पैड दोनों लगा है, जिसपर रोहित ने अंपायर की तरफ देखते हुए पूछा, “वाइड किधर दे रहा है यार”।
रोहित हालांकि यहां डीआरएस लेने को लेकर थोड़ा असमंजस में दिखे और लेग स्लिप में खड़े होकर पूछते दिखे कि अपने पास दो रिव्यू है ना। इसपर विराट ने उन्हें जोर देते हुए कहा कि दो आवाज आई है, मैं बोल रहा हूं ले। रोहित ने फिर एक हल्की मुस्कान के साथ रिव्यू ले लिया। लेकिन मामला यहां भी खत्म नहीं हुआ।
स्क्वायर लेग अंपायर ने रोहित को बताया कि वे वैसे भी स्टंपिंग के लिए टीवी अंपायर से चेक करा रहे हैं इसलिए यहां रिव्यू की जरूरत नहीं है। हालांकि रिप्ले में गेंद चेज के पैड पर लगी और उनके पैर भी क्रीज में थे। ऐसे में भारत को यहां विकेट नहीं मिला लेकिन अंपायर को वाइड का फैसला बदलना पड़ा।