शिविर:चिकित्सा शिविर में 310 ग्रामीणों ने उठाया लाभ
टोंक मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी अभियान के तहत ग्राम पंचायत नटवाड़ा में स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 310 रोगियों का निशुल्क उपचार किया गया। शिविर का शुभारंभ चिकित्साधिकारी डॉ आदित्य भारद्वाज ने कहा कि शिविरों के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा ने ग्रामीणों को नि;ुल्क चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध होने के साथ ही रोगियों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा।
चिकित्साधिकारी ने बताया कि शिविर में फिजिषियन, षिषुरोग, स्त्रीरोग, दंतरोग, नेत्ररोग एवं आयुष चिकित्सकों द्वारा खून की जॉच, टीबी, लीवर संबंधी, पेट संबंधी, गुर्दा, मलेरिया, ईसीजी, तीन कॉमन केंसर, प्रसव पूर्व जॉच, आंखाें की जॉच, सिलिकोसिस, कुष्ठ रोग सहित 48 प्रकार खून की जांचें निशुल्क कर मरीजों का उपचार किया गया। शिविर में फिजिशियन डॉ. ओम नारायण मीणा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कृष्णा गुर्जर, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश जैन, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ आवेष, नेत्र रोग सहायक ऋषि जांगिड़ द्वारा मरीजों को परामर्श देकर उपचार किया गया।