सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ ट्रायल
सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ ट्रायल लखनऊ में 27 फरवरी से तीन मार्च तक होगी प्रतियोगिता
रुद्रपुर। हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से 37वीं सब जूनियर नेशनल (बालिका वर्ग) हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए बुधवार को रुद्रपुर स्टेडियम में ट्रायल हुआ। उत्तराखंड की 16 सदस्यीय टीम के लिए 34 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। यह प्रतियोगिता 27 फरवरी से तीन मार्च तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में होनी है।
रुद्रपुर स्टेडियम में आयोजित ट्रायल के बाद 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया। उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव व हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. डीके सिंह ने बताया कि ट्रायल प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचीं 34 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि चयनित खिलाड़ियों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जांच का कार्य पूर्ण होने के बाद ही खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की जाएगी। चयन प्रक्रिया हैंडबॉल उत्तराखंड पुलिस टीम के एनआईएस प्रशिक्षक सुनील पाठक की देखरेख में संपन्न हुई। वहां मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ाधिकारी अख्तर अली रहे। इस दौरान हैंडबॉल संघ के कोषाध्यक्ष कौशल किशोर सिंह, नैनीताल जूडो संघ के सचिव दिनेश कुमार, नंदिनी हिरणवाल, रीता पाटनी, हैंडबॉल प्रशिक्षक रघु रावत आदि मौजूद रहे।