बास्केटबाल मैच:बास्केटबाल मैच में युवा टीम ने महवा खुर्द की टीम को हराया
बांदीकुई जिला बास्केटबाल संघ के तत्वावधान में रेलवे बास्केटबाल मैदान पर आयोजित बास्केटबाल मैच में छह माह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बांदीकुई के युवा खिलाड़ियों की टीम ने महवा खुर्द स्कूल की टीम को परास्त किया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में विजेता टीम की ओर से हार्दिक बैरवा ने 21, परमजीत ने 11, देवांशु वर्मा ने पांच अंक बनाए। इसी प्रकार परास्त टीम की ओर से भुकिम ने छह, सोहिल व तौफिक ने 4-4 अंक बनाए। बालिका वर्ग में विजेता टीम की ओर से आकांक्षा बैस ने छह, पनिका बैरवा ने पांच, विशंका जोशी ने दो तथा परास्त टीम की ओर से मुस्कान ने चार, रिहाना व अलताजमा ने 2-2 अंक बनाए। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान बास्केटबाल संघ टेक्नीकल कमेटी के चेयरमैन पन्नालाल सैनी, संघ उपाध्यक्ष शशिकांत चतुर्वेदी, डॉ. दिनेश लखेरा, सुरेश कुमार ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।