Thu. Nov 21st, 2024

यू मुम्बा को हराकर प्लेऑफ में पहुंची यूपी योद्धा, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची

बेंगलुरु,  यूपी योद्धा ने अपने अंतिम लीग मैच में जीत के साथ वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। यूपी ने गुरुवार को सीजन के 124वें मैच में यू मुम्बा को 35-28 से हराया। 22 मैचों में यह यूपी की 10वीं जीत है। उसके कुल 68 अंक हो गए हैं। अब यूपी दूसरे स्थान पर बनी रहेगी या नहीं, यह तो आगे पता चलेगा लेकिन उसका प्लेआफ खेलना तय हो गया है। दूसरी ओर, मुम्बा सीजन की नौवीं हार के साथ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। यूपी की जीत में उसके डिफेंस का अहम योगदान रहा, जिसने 13 अंक बनाए

बीते चार मैचों में 50 से अधिक रेड अंक बटोर चुके परदीप ने यूपी के लिए सुपर रेड के साथ शुरुआत की। इसके बाद हालांकि यूपी की दो रेड खाली गई। सुरेंदर गिल डू ओर डाई रेड पर आए और लपक लिए गए। यूपी के डिफेंस ने भी शुरुआती पांच मिनट में दो सफलता हासिल की और स्कोर 5-2 कर दिया। परदीप ने अपनी तीसरी रेड पर फजल अतराचली को बाहर किया और फिर वी अजीत कुमार ने दो अंक की रेड के साथ उन्हें फौरी तौर पर रिवाइव करा लिया। मुम्बा के डिफेंस ने परदीप को एक बार फिर आसान अंक और फिर यूपी के डिफेंस ने अभिषेक का शिकार कर स्कोर 8-5 कर दिया।

11वें मिनट में हालांकि मुम्बा ने परदीप को पहली बार लपक लिया। इसके बाद हालांकि यूपी ने लगातार छह अंकों के साथ अपनी लीड 6 की कर ली। मुम्बा के लिए सुपर टैकल आन था। परदीप सुपर टैकल कर लिए गए। स्कोर 9-13 हो गया था। सुमित ने हालांकि डू ओर डाई रेड पर अजिंक्य कापरे को लपक हिसाब बराबर किया। इसके बाद यूपी ने मुम्बा को आलआउट कर अपनी लीड 18-10 कर ली। आलइन के बाद हालांकि मुम्बा के डिफेंस ने परदीप को लपक लिया। फिर अजीत ने रेड पर अंक लिया। हाफ टाइम तक स्कोर 18-12 से यूपी के पक्ष में था। यूपी को रेड में 6 के मुकाबले 9 तथा डिफेंस में 6 के मुकाबले 7 अंक लिए हैं।

ब्रेक के बाद मुम्बा ने लगातार चार अंकों के साथ यूपी को आलआउट की कगार पर धकेला औऱ फिर इसे अंजाम देकर मुम्बा ने स्कोर 20-20 कर लिया। रिंकू ने इसी के साथ अपना हाई-5 पूरा किया। और फिर मुम्बा ने पांचवीं बार परदीप को लपक लीड ले ली। बीते 5 मिनट में मुम्बा को 8 जबकि यूपी को 2 अंक मिले हैं। अजीत को लपक यूपी ने स्कोर बराबर किया और फिर गिल ने सुपर रेड के साथ तीन अंक की लीड दिला दी। हालांकि सुमित ने कापरे के खिलाफ गलती कर करे कराए पर पानी फेर दिया। फिर मुम्बा के डिफेंस ने परदीप को लपक स्कोर 25-25 से बराबर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *