Thu. Nov 21st, 2024

प्रो कबड्डी लीग 8 : दिल्ली ने जीत के साथ लीग स्तर का समापन किया, टाइटंस 17वीं हार के साथ हुए विदा

बेंगलुरु,  दबंग दिल्ली केसी ने शुक्रवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 128वें मैच में तेलुगू टाइटंस को 40-32 से हरा दिया। दिल्ली की टीम सीजन की 12वीं जीत के साथ अगले चरण में प्रवेश करेगी जबकि टाइटंस 17वीं हार के साथ घर लौटेंगे।

 

यह अजीब संयोग था कि शुरू होने से पहले ही परिणाम के लिहाज से इस मैच का कोई खास महत्व नहीं था। बंगाल वॉरियर्स के हाथों पुनेरी पल्टन की हार के साथ दिल्ली की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई थी और टाइटंस पहले ही प्लेआफ से बाहर थे। टाइटंस हालांकि अच्छी याद के साथ घर वापसी चाहते थे, जो हो न सका। व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिहाज से यह मैच किसी खिलाड़ी के लिए खास नहीं रहा। दिल्ली के लिए उसके डिफेंस ने सबसे अधिक 15 अंक जुटाए जबकि टाइटंस के लिए डिफेंस में मोहम्मद सुहास ने दो सुपर टैकल के साथ हाई-5 लगाया। अंकित बेनीवाल ने भी 10 अंक जुटाए

टाइटंस ने शुरुआती 10 मिनट में मजबूत दिल्ली को कड़ी टक्कर दी और छठे मिनट में लीड भी हासिल की लेकिन दिल्ली ने फिर 12वें मिनट में 11-7 की लीड बना ली। 16वें मिनट में टाइटंस के लिए सुपर टैकल आन था। आशू मलिक रेड पर आए और दो अंक लेकर दिल्ली को 15-9 से आगे कर दिया। दिल्ली ने हालांकि अगली रेड पर गल्ला राजू को लपक टाइटंस को आलआउट कर 18-10 की लीड ले ली। पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर 19-14 से दिल्ली के पक्ष में रहा। यह लीड दिलाने में दिल्ली के डिफेंस की अहम भूमिका रहा, जिसने 3 के मुकाबले 7 अंक लिए। रेड में हालांकि दोनों को 9-9 अंक मिले थे।

ब्रेक के बाद दिल्ली ने लगातार तीन अंकों के साथ अपनी लीड 8 की कर ली। दिल्ली के डिफेंस ने फिर डू ओर डाई रेड पर आदर्श टी. को लपक लीड-10 की कर ली। दिल्ली को डिफेंस में 10वीं सफलता मिली। अगली रेड पर आशू सुपर टैकल हुए लेकिन डिफेंडर के सेल्फ आउट होने के कारण दिल्ली को भी एक अंक मिला। डू ओर डाई रेड पर दिल्ली ने गल्ला राजू को लपक लिया और अब टाइटंस पर दूसरी बार आलआउट का खतरा था। हालांकि आकाश चौधरी और मोहम्मद सुहास ने मंजीत छिल्लर को सुपर टैकल कर दिया। अब 10 मिनट बचे थे और स्कोर 27-20 से दिल्ली के पक्ष में था।

टाइटंस के लिए अब भी सुपर टैकल आन था। नीरज नरवाल की रेड पर आकाश ने गलती और दिल्ली को दो अंक मिले। फिर दिल्ली ने  33वें मिनट में टाइटंस को दूसरी बार आलआउट कर दिया। पांच मिनट बचे थे और स्कोर दिल्ली के पक्ष में 34-24 था। बेनीवाल ने हालांकि अपनी अगली रेड पर दो अंक लिए। अंतिम पलों में दोनों टीमों ने कुछ अच्छे अंक बनाए लेकिन अपनी डिफेंस की कमजोरी और विपक्षी टीम के डिफेंस के हल्ला-बोल के कारण टाइटंस स्कोर के अंतर के कम नहीं कर सके और अंतः इस मैच से एक अंक भी नहीं जुटा सके। टाइटंस को इस सीजन में एकमात्र जीत के साथ घर वापसी करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *