ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बोले, ‘चिकित्सा व्यवस्था में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’
बांदीकुई ब्लॉक में चलाए जा रहे नियमित टीकाकरण के स्पेशल ड्राइव का शुक्रवार को ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल देव मीना ने निरीक्षण किया। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल देव मीना ने शुक्रवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आभानेरी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोटवाड़ा का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण के स्पेशल ड्राइव के तहत नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं का पूर्ण टीकाकरण करने और सेकंड डोज से वंचित लाभार्थियों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सरकार द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में चलाई जा रही नि:शुल्क योजनाओं का लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने है। उन्होंने कहा कि जहां भी कोई लापरवाही सामने आएगी संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सरकार की चलाई जा रही योजनाएं एनसीडी, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना की जानकारी लेते हुए अस्पताल में आने वाले मरीजों का गुणवत्तापूर्ण इलाज करने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक लोकेश खंडेलवाल डॉ. योगेंद्र सिंह गुर्जर, डॉ. भरत लाल बैरवा भी उपस्थित रहे।