पल्टन और जयपुर की लड़ाई में फायदा बुल्स को हुआ, प्लेऑफ में पहुंचे
बेंगलुरु, पुनेरी पल्टन ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 130वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-30 के अंतर से हरा दिया लेकिन वह प्लेआफ खेल पाएगी या नहीं, यह दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पल्टन को 28 या उससे के अंतर से जीत हासिल करनी थी, जो हो न सका। जयपुर को आगे जाने के लिए एक अंक से जीत चाहिए थी और यह भी नहीं हो सका। ऐसा नहीं है कि इस मैच से कुछ निकलकर सामने नहीं आया। इन दो टीमों की लड़ाई में बेंगलुरू बुल्स को फायदा हुआ और वह प्लेऑफ में पहुंच गए
पल्टन और बुल्स के 66-66 अंक हैं लेकिन स्कोर डिफरेंस बुल्स का बेहतर है और वे अब आगे ताल ठोकने के लिए आजाद हैं। जयपुर तो अब बाहर है लेकिन गुजरात जाएंट्स और हरियाणा स्टीलर्स की हार की सूरत में उसे प्लेऑफ में जाने का मौका मिल सकता है।
बहरहाल, पल्टन की जीत में असलम इनामदार (11) और मोहित गोयत (14, जिसमें हाई-5 भी शामिल है) का अहम योगदान रहा। दूसर ओर, इस सीजन का अपना 16वां सुपर-10 लगाने के बावजूद अर्जुन देसवाल (18 अंक) अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। कारण, उन्हें दूसरे रेडर का साथ नहीं मिला। जयपुर के डिफेंस ने पल्टन के रेडरो को सहज नहीं होने दिया और एक-एक करके असलम इनामदार, मोहित गोयत और नितिन तोमर को आउट कर एक समय 4-1 की लीड बना ली। इसके बाद पल्टन ने वापसी की और असलम इनामदार ने 11वें मिनट में डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर हालांकि स्कोर 6-6 से बराबर कर दिया
मोहम्मद नुसरती के डू ओर डाई रेड पर आउट होने के कारण पल्टन को पहली बार मैच में लीड मिली। यहां से पल्टन ने रफ्तार पकड़ी और जयपुर को आलआउट कर 12-8 की लीड ले ली। आलइन के बाद देसवाल ने बोनस लिया लेकिन विशाल ने उन्हें लपक लिया। पल्टन के डिफेंस ने नवीन को लीड 15-10 कर दिया। पहला हाफ 18-11 से पल्टन के नाम रहा और जयपुर दूसरी बार आलआउट की कगार पर थे। इस हाफ में दोनों टीमों को रेड में 7-7 अंक मिले जबकि पल्टन ने डिफेंस मे 4 के मुकाबले 6 अंक लिए। ब्रेक के बाद पल्टन ने जयपुर को आलआउट कर 21-11 की लीड ले ली। आलइन के बाद असलम ने सुपर रेड क साथ लीग 13 की कर दी।
देसवाल ने हालांकि अगली रेड पर दो अंक लेकर फासले को कम कर दिया। मोहित ने हालांकि दो अंक की रेड के साथ फासला फिर 13 का कर दिया। देसवाल ने फिर दो रनिंग हैंड टच के साथ लीड 10 की कर दी और अपना 16वां सुपर-10 भी पूरा किया। 10 मिनट बाकी थे और पुणे को 11 अंक की लीड मिली हुई थी। असलम ने अगली रेड पर अपना चौथा सुपर-10 लगाया। अगली रेड पर देसवाल ने दो अंक के साथ स्कोर 21-30 कर दिया। जयपुर के लिए सुपर टैकल आन था। देसवाल आए और नितिन को बाहर किया। इसके बाद हालांकि मोहित ने देसवाल को सुपर टैकल कर लीड फिर 10 की कर दी।
नवीन ने अगली रेड पर अंक लेकर देसवाल को रिवाइव करा लिया। देसवाल ने आते ही दो अंक की रेड की और स्कोर 25-34 कर दिया। मोहित को बाहर करने के बाद जयपुर ने पल्टन को आलआउट कर स्कोर 29-34 कर दिया। फिर मोहित ने देसवाल को टैकल कर अपना हाई-5 पूरा किया। असलम ने डू ओर डाई रेड पर अंक लिया। फासला 7 का हो गया था। पल्टन ने यह मैच सात के अंतर से जीता। जयपुर के लिए अभी भी रास्ता खुला है लेकिन अब उसे पूरी तरह दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।