Fri. Nov 8th, 2024

बांदीकुई में समीक्षा:सप्ताहिक बैठक में एसडीएम ने पेयजल समस्या को लेकर जताई चिंता, पानी के टैंकर बढ़ाने के लिए निर्देश

बांदीकुई उपखंड स्तरीय अधिकारियों की सोमवार को एसडीएम नीरज मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई साप्ताहिक बैठक में एसडीएम ने आने वाले गर्मी को मौसम को देखते हुए पेयजल समस्या पर चिंता जताई। उन्होंने जलदाय विभाग अधिकारियों को पानी के टैंकर बढ़ाने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है। ऐसे में शहर में पेयजल समस्या नहीं हो इसके लिए अभी से ही पानी का प्रबंध करना शुरू कर देना चाहिए। जिससे कि लोगों को गर्मी के मौसम में पर्याप्त पानी मिले।

उन्होंने कहा कि अभी से पानी के टैंकरों को बढ़ाना चाहिए। जिससे पानी का स्टोरेज हो सके। लोगों को कम अंतराल में पानी मिल सके। जलदाय विभाग एईएन को निर्देश देते हुए कहा कि वे पेयजल व्यवस्था का समय-समय पर निरीक्षण करें जहां भी समस्या है मौके पर पहुंचकर उसका समाधान करें।

एसडीएम ने कहा कि शहर के गुड़ा रोड पर इन दिनों सड़क मरम्मत का कार्य चल रहा है। ऐसे में इस कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी इसे चेक करें। नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत समिति के बाहर बसवा रोड पर पानी भराव की समस्या का समाधान किया जाए। यहां पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाए।

एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों उसे पेंडेंसी के बारे में जानकारी ली साथ ही संपर्क पोर्टल व अन्य माध्यमों से आने वाली शिकायतों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार ओम प्रकाश गुर्जर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *