Thu. Nov 7th, 2024

मौसम:सर्दी का असर कम, दिन का पारा बढ़कर 29 डिग्री पहुंचा

बूंदी फाल्गुन मास आते ही सर्दी का असर कम हो रहा है। अब हवा में भी सर्दी का असर कम हो गया है। अलबत्ता, धूलभरी आंधी और चेपा वाहन चालकाें काे परेशान किए हुए है। दिन का तापमान बढ़ रहा है। रविवार को सुबह से तीखी धूप निकली, मौसम साफ रहा। दोपहर में तापमान बढ़कर 29 डिग्री पर पहुंच गया।हालांकि रात का तापमान अब भी 13 डिग्री के आसपास बना हुआ है। घराें ने पंखे चलने लग गए हैं।मौसम विभाग ने मंगलवार से मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आसपास के इलाकों में एक परिसंचरण तंत्र बनने की प्रबल संभावना है। इसके असर से 22 फरवरी को कुछ जगह आंशिक बादलों की आवाजाही रहने-अपेक्षाकृत तेज हवा चलने के आसार हैं। हवा के साथ उपयुक्त मात्रा में नमी की सप्लाई नहीं होने से व्यापक स्तर पर बारिश होने की संभावना काफी कम है। हालांकि, राज्य के उत्तरी भागों में छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी 22 फरवरी को संभव है। बाकी क्षेत्रों में चार पांच दिन मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *