Thu. Nov 7th, 2024

विकास कार्यों का लोकार्पण:विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण

चौमू साखून पंचायत मुख्यालय पर रविवार को विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री के सलाहकार व दूदू विधायक बाबूलाल नागर ने किए। इस मौके पर आम सभा को संबोधित करते हुए नागर ने कहा कि दूदू विधानसभा में विकास के लिए पैसों की कमी नहीं है। क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कार्य किए जा रहे हैं। मनरेगा योजना के तहत क्षेत्र में लोगों को सबसे ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। मेरा जीवन दूदू की जनता की सेवा करने के लिए बना है मैं रात -दिन दूदू की जनता का सेवक बनकर कार्य कर रहा हूं। आमजन के लिए 24 घंटे मेरे द्वार खुले हैं। जब से विधायक बना हूं तब से लेकर आज तक गरीब को गणेश मानकर कार्य करता आया हूं आगे भी करता रहूंगा। इस मौके पर विधायक ने पंचायत मुख्यालय पर बने विभिन्न सीसी सड़क निर्माण, रविदास पार्क का लोकार्पण किया। युवा मोर्चा के विकास पंचोली व अन्य युवा वर्ग की मांग पर विधायक ने विधायक कोष से खेल मैदान में ट्रैक बनाने के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा की। ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य भवन, उप तहसील स्वीकृत कराने, बालिका माध्यमिक विद्यालय को क्रमोन्नत करवाने व महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय खोलने का आश्वासन दिया। इस मौके पर दूदू प्रधान रवि चौधरी जिला परिषद सदस्य भंवर लाल जाट , पंचायत समिति सदस्य सदीक खान, सत्यनारायण शेषमा, दूदू सरपंच संघ अध्यक्ष भंवरी देवी भाखर, मौजमाबाद सरपंच संघ अध्यक्ष शिवजी राम खुडिया, सरपंच प्रेम देवी मालाकार, उप सरपंच मोनिका साहू, बिगोलाव सरपंच भैरूराम शेषमा, ग्राम विकास अधिकारी कुंज बिहारी सोनी, ग्राम रोजगार सहायक गणपत डबरिया, छितर सिंह, हनुमान चौधरी, हरि सिंह राठौड़, जितेंद्र वैष्णव, हीरालाल खटनावलिया, सुगनी देवी कुम्हार, मोहनी देवी, ग्लोल देवी खारोल, युगल बिहारी, सीता टेलर, समाजसेवी राज कुमार मालाकार, चंदन खान सहित अनेक जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जनता मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *