Thu. Nov 7th, 2024

ईशान के साथ कोच द्रविड़:खराब परफॉर्मेंस पर बोले- किशन के टैलेंट पर शक नहीं, हमारा फोकस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बैकअप स्ट्रैंथ तैयार करना

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज सीरीज में खराब प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन का बचाव किया है। किशन सीरीज में ओपनिंग करते हुए कुछ खास नहीं कर पाए थे। उसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज में टीम में शामिल किया है। ईशान ने पहले मैच में 42 गेंदों पर 35, दूसरे मैच में 10 गेंदों पर 2 रन और तीसरे मैच में 34 गेंदों पर 31 रन बनाए थे।

वेस्टइंडीज सीरीज के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब ईशान को लेकर कोच द्रविड़ से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी क्षमता के आधार पर ही उन्हें टीम में चुना गया है। वे इसके हकदार हैं।

मौका देना वर्ल्ड कप की तैयारी
द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा, ‘हम खुद को केवल 15 खिलाड़ियों तक सीमित नहीं करना चाहते हैं। हम खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। हम यह तय करना चाहते हैं कि जब हम वर्ल्ड कप खेलने के लिए जाएं तो हमारे कुछ खिलाड़ियों को कम से कम 10-15-20 मैचों का अनुभव हो। इससे रोहित को उनके साथ संतुलन बनाए रखने का मौका मिलेगा। हमें किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में कुछ ‘बैक अप’ खिलाड़ी भी चाहिए।’

वेंकटेश की भी हुई तारीफ
वेस्टइंडीज सीरीज में बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर की राहुल द्रविड़ ने तारीफ की है। द्रविड़ ने कहा- हम जानते हैं कि वह अपनी IPL फ्रेंचाइजी में ओपनर का रोल प्ले करते हैं, लेकिन हमारी राय स्पष्ट थी कि हम उसे अपनी स्थिति के अनुसार किस तरह की भूमिका देना चाहते हैं। हमारे पास शीर्ष तीन में जगह नहीं है। इसलिए हमने उसके सामने एक चुनौती रखी। हमने उसे एक भूमिका सौंपी और हर बार उसने बेहतर खेल दिखाया, उसमें सुधार दिखाई दिया जिसे देखकर वास्तव में अच्छा लगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वेंकटेश ने 3 मैचों में 184 के स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए और 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। आखिरी मैच में अय्यर ने 19 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *