चिड़ावा मौसम अपडेट:हवाओं का दौर जारी, क्षेत्र में भी नजर आ सकता है पश्चिमी विक्षोभ का असर
चिड़ावा और आसपास के क्षेत्रों में दिन में गर्मी का असर नजर आ रहा है। हालांकि पर्वतीय ठंडी हवाओं के रुख से सुबह-शाम सर्दी का अहसास बरकरार है।
इधर मौसम विभाग ने एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है। इसका असर शेखावाटी क्षेत्र में भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में बारिश फिर होने की संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता।