लोकार्पण:डाबरा स्कूल में 15 लाख से बने अमरलाल स्मृति भवन का कलेक्टर ने किया लोकार्पण
करौली डाबरा महात्मा गांधी अंग्रेजी राजकीय विद्यालय में बेटे ने पिता की स्मृति में 15 लाख की लागत से अमरलाल स्मृति भवन का निर्माण करवाया गया। जिसका लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करौली कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया। भामाशाह द्वारा स्थानीय विद्यालय के 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम आने वाले छात्र छात्राओं को प्रतिवर्ष 21 हजार की राशि एवं प्रशस्ति पत्र पुरस्कार स्वरूप भेंट कर सम्मान करने की घोषणा की गई। डाबरा विद्यालय में अमरलाल स्मृति भवन का निर्माण भामाशाह विशेष सचिव वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार अमृतलाल मीणा द्वारा अपने पैतृक गांव डाबरा के विद्यालय में पिता स्वर्गीय अमर लाल मीणा की स्मृति में 15 लाख रुपए की लागत से गांव के विद्यालय में स्मृति भवन का निर्माण करवाया है।
कार्य पूर्ण होने पर लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसका मुख्य अतिथि करौली कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा फीता काट एवं मां सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में किया गया दान महादान की श्रेणी में आता है जिससे बड़ा पुनीत कार्य दूसरा नहीं हो सकता इसलिए भामाशाह को ऐसे पुनीत कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभानी चाहिए जिससे शिक्षा के द्वार का विकास होने के साथ स्कूली विद्यार्थियों को सुख सुविधाएं हो सके। इस अवसर पर भामाशाह अमृत लाल मीणा द्वारा स्थानीय विद्यालय के कक्षा 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम आने वाले सभी छात्र छात्राओं को उनकी ओर से प्रतिवर्ष 21 हजार की राशि पुरस्कार स्वरूप भेंट करने की घोषणा की गई।