ज्ञापन:पंचायत समिति सदस्यों ने विशेष अधिकार दिलाने के लिए ज्ञापन दिया
हिन्डौन सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों ने विशेष अधिकार दिलाने के लिए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया है। उपसरपंच श्रवन लाल के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी देवी, तीजो देवी, राजन देवी, सीमा देवी आदि ने उपखंड अधिकारी अनूप सिंह को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि पंचायत समिति सदस्यों को विशेष अधिकार दिलाए जाए। उनको सरपंच से ज्यादा 5 हजार प्रतिमाह मानदेय दिलवाया जाए। प्रत्येक वार्ड में सालाना 10 लाख के विकास कार्य का बजट दिया जाए व ग्राम पंचायत के कार्यों में सहभागिता का अधिकार दिया जाए।