झांसी में पीपीपी मोड में स्थापति किए जाएंगे सौर ऊर्जा पार्क
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और उत्तर प्रदेश नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीनेडा) की संयुक्त उपक्रम कंपनी, टूस्को लिमिटेड की ओर से उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पीपीपी मोड में सौर ऊर्जा पार्क स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) वर्ल्ड बैंक ग्रुप का एक सदस्य है। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में 600 मेगावाट सौर ऊर्जा पार्कों को सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के आधार पर विकसित किया जाएगा। यह सोलर पार्क भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क योजना के तहत स्थापित किए जाएंगे। इन सौर पार्कों के विकास से भारत सरकार के स्वच्छ ऊर्जा अभियान में 2030 तक 450 गीगावाट अक्षय ऊर्जा प्राप्त करने के लक्ष्य में सहायता मिलेगी।
समझौते पर टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव विश्नोई और आईएफसी इंडिया की ओर से कंट्री मैनेजर वेंडी जो. वर्नर ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर निदेशक वित्त जे. बेहेरा, निदेशक यूपीनेडा भवानी सिंह खंगारोत और शैलेंद्र सिंह आदि थे।