दो दिन बारिश की संभावना:ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सर्दी, तापमान में 8 डिग्री की बढ़ोतरी
सीकर के फतहेपुर में आज न्यूनतम तापमान में आठ डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज यहां का न्यूनतम तापमान 12.५ डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री रहा। फिलहाल इलाके में आज ठंडी हवाएं चल रही है। जिसके चलते आमजन को सर्दी का अहसास हो रहा है। वहीं कुछ इलाकों में सुबह हल्के बदल भी छाए रहे। विषेशज्ञों की माने तो दो दिन इलाके में कई स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की सम्भावना है।
कृषि अनुसन्धान केंद्र फतहेपुर के बाबूलाल कुमावत ने बताया कि पिछले कई दिनों से जिलेभर में मौसम शुष्क बना रहा। जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी – कमी दर्ज की गई। लेकिन एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है है। जिसके चलते प्रदेश में दो दिन कई इलाकों में बारिश हो सकती है। कुमावत ने बताया कि इसका असर जिले में भी कई स्थानों पर देखने को मिल सकता है। जहां हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। कुमावत ने बताया कि बारिश के बाद करीब तीन से चार दिन तक सर्दी का असर बना रहेगा। इसके बाद मार्च प्रारम्भ से ही गर्म दिनों की शुरुआत होगी। वहीं दूसरी ओर जयपुर मौसम विभाग ने भी दो दिन प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।