प्रशिक्षण:खूबनगर में जल सुरक्षा व जल गुणवत्ता पर प्रशिक्षण
करौली नेशनल स्टॉक एक्सचेंज फाउंडेशन की क्षेत्रीय सहयोगी संस्था वाटर एंड एच जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग करौली के संयुक्त तत्वावधान में गांव खूबनगर के अटल सेवा केन्द्र पर जल सुरक्षा व जल गुणवत्ता पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें कम्युनिटी मोबलाइजर सुरुचि गुप्ता ने बताया कि नेशनल स्टाक एक्सचेंज की क्षेत्रीय सहयोगी संस्था वाटर एंड करौली जिले में 10 ग्राम पंचायतों के 24 गांवों में जल स्वच्छता को लेकर कार्य रही है। वाटर एंड करौली जिले में जल जीवन मिशन व स्वच्छता भारत मिशन 2 के तहत विभाग को तकनीकी सहयोग प्रदान कर रही है। साथ ही ग्राम की विकास आयोजना में जल सुरक्षा, संग्रहण व तरल और ठोस कचरा प्रबंधन के कार्यों की पहचान कर तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है।