Wed. Apr 30th, 2025

बजट में सीकर को मिल सकती है कई सौगात:पीसीसी चीफ डोटासरा बोले- सीकर को संभाग बनाने की मांग पर सीएम से की चर्चा

सीकर प्रदेश का बजट बुधवार को जारी होने जा रहा है। एक दिन पहले आज सीकर के लक्ष्मणगढ़ विधायक और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सीकर की मांगों के बारे में बताया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा निजी आवास पर आए हुए है। बजट को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान का पिछला बजट ऐतिहासिक था। ग्राउंड स्तर पर भी काम हुआ था। डोटासरा ने कहा कि इस बार भी बजट से पहले मैंने और सभी विधायकों ने सीकर को संभाग बनाने, नवलगढ़ पुलिया फोरलेन करने, कुंभाराम लिफ्ट परियोजना से जिले के फतेहपुर और ग्रामीण इलाकों को जोड़ने, मिनी सचिवालय का काम शुरू करवाने, सीकर को संभाग बनाने की मांग को लेकर सीएम से चर्चा की है। डोटासरा ने कहा कि वह सीकर जिले का है। लक्ष्मणगढ़ के लोगों ने मुझे अपना वोट देकर तीन बार विधायक बनाया है। ऐसे में मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि सीकर को ज्यादा से ज्यादा सौगात दिलवा सकूं।

नेछवा को मिल सकती है सरकारी कॉलेज
डोटासरा ने कहा कि पहले लक्ष्मणगढ़ को उपखंड बनाया गया था। उस समय सरकारी कॉलेज खोलने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने सरकारी कॉलेज शुरू करवाया। ऐसे में अब नेछवा के उपखंड बनने के बाद मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इलाके में सरकारी कॉलेज खोलने की मांग की है। ऐसे में उम्मीद है कि बजट में इसकी घोषणा होगी।

सीकर के संभाग और नीमकाथाना के जिला बनने में लग सकता है समय
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि नीमकाथाना इलाके के लोग पिछले कई सालों से नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। सीकर, चूरू और झुंझुनूं के लोगों की मांग है कि तीनों जिलों को मिलाकर एक संभाग बनाया जाए जिससे बार-बार जयपुर के चक्कर न काटने पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *