क्या बीजेपी में भी शुरू हो गई सीएम को लेकर लड़ाई , क्या मुलाकातों के ये दौर सीएम पद के लिए मदन कौशिक और धन सिंह की लॉबिंग की कोशिश तो नहीं ?
उत्तराखंड में आखिरकार बीजेपी में अंदर खाने बहुत कुछ चल रहा है भले ही सीएम की कुर्सी के लिए कांग्रेस में लड़ाई का माहौल बना हो लेकिन ऐसा ही माहौल बीजेपी में भी बनता नजर आ रहा है वर्तमान में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी है और अगर वह विधायक के रुप में जीते तो अगले सीएम भी हो सकते हैं अगर बीजेपी सत्ता में आई तो.
लेकिन हैरानी की एक बात बीजेपी के सूत्र बताते नजर आ रहे हैं कि पार्टी मैं सीएम के पद को लेकर लॉबिंग तेज हो गई है अंदर खाने ये प्रचारित किया जा रहा है कि बीजेपी 2022 तो जीत रही हैं लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार रहे हैं ऐसे में पार्टी के कुछ नेता लगता है सीएम की लॉबिंग में लग चुके हैं.
हालांकि पुष्कर सिंह धामी की सीट पर समीकरण हर बार की तरह कमोबेश वैसे ही है जो 2017 के दौरान थे इस बार उनके लिए सीट निकालना मुश्किल तो है लेकिन नामुमकिन नहीं माना जा रहा है धामी को सीएम होने का फायदा इस चुनाव में मिल सकता है वहीं चुनाव के अंतिम समय में कांग्रेस प्रत्याशी का स्टिंग भी सामने आया था जिस से कांग्रेस प्रत्याशी को झटका भी लगा था ऐसे में थारू जनजाति का वोट कितना बटता है और पर्वतीय मूल का कितना वोट धामी को मिलता है इससे जीत हार तय होंगी लेकिन बीजेपी के अंदर खाने कुछ नेता यह प्रचारित करने में जुटे हुए हैं कि धामी चुनाव हार रहे हैं.