दबंग दिल्ली से पंगा लेने मैट पर उतरेगी पवन सहरावत की बेंगलुरु बुल्स, जीतने वाली टीम को मिलेगी फाइनल की टिकट
बुधवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग ( सीजन 8 के दूसरे सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली केसी का सामना बेंगलुरु बुल्स से होगा. दबंग दिल्ली जहां अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए सीधे सेमीफाइनल में पहुंची है, तो बेंगलुरु बुल्स अंक तालिका में पांचवे स्थान पर रहकर प्लेऑफ्स में पहुंची थी. प्लेऑफ्स में गुजरात जायंट्स को एक तरफा मुकाबले में हराने के बाद बुल्स अब दिल्ली का सामना करने के लिए तैयार हैं. जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी और हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा. इस सीजन दोनों टीमों ने धमाकेदार शुरुआत की थी लेकिन बीच में दोनों टीमों के प्रदर्शन में गिरावट देखेने को मिली. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
नवीन एक्सप्रेस के सामने होंगे हाई फ्लायर
टीम की सबसे मजबूत कड़ी नवीन कुमार हैं. अगर ये खिलाड़ी अपने अंदाज में खेल जाता है, तो दिल्ली के लिए फाइनल की राह आसान हो जाएगी. नवीन के अलावा विजय, संदीप नरवाल और आशु मलिक (Ashu Malik) से भी रेड प्वाइंट्स हासिल करने की उम्मीद होगी. तो मंजीत छिल्लर के साथ जोगिंदर नरवाल ने पवन सहरावत एंड कंपनी को रोकना चाहेंगे. नीरज नरवाल और कृष्ण धुल जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी इस मुकाबले में अपनी छाप छोड़ने के लिए बेकरार हैं.
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में दबंग दिल्ली केसी और बेंगलुरु बुल्स के बीच अभी तक 16 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दबंग दिल्ली को 8 बार जीत मिली है, तो बेंगलुरु बुल्स ने 6 मुकाबलों में बाजी मारी है. दोनों के बीच अभी तक दो मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए हैं. इस सीजन के पहले मुकाबले में बुल्स ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी, तो दूसरा मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ था