Mon. Nov 25th, 2024

इस धाकड़ गेंदबाज का सामना करने लिए उत्सुक हैं यश ढुल, दिल्ली कैपिटल्स के लिए चुने जाने पर कही ये बात

कैरेबियाई धरती पर हाल ही में इंडिया अंडर-19 टीम को वर्ल्ड कप दिलान वाले यश ढुल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार डेब्यू किया। दिल्ली की तरफ से रणजी ट्राफी में तमिलनाडु के खिलाफ डेब्यू करते हुए दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दोनों ही पारियों में शतक लगाए। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वह दिल्ली कैपिटल्स (DC) की तरफ से खेलते दिखाई देंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 50 लाख रुपये में खरीदा है। उन्होंने कहा है कि वह आइपीएल में जोफ्रा आर्चर का सामना करने के लिए उत्सुक हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह डेविड वार्नर के साथ साझेदारी करना चाहते हैं।

ढुल ने कहा, ‘मैं पहले से ही दिल्ली कैपिटल्स द्वारा चुने जाने की उम्मीद कर रहा था क्योंकि मैं भी उनकी अकादमी का हिस्सा हूं। मैं वास्तव में रिकी पोंटिंग से मिलने और उनके मार्गदर्शन में प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं। जोफ्रा आर्चर एक ऐसे गेंदबाज हैं जिनका मैं सामना करना चाहूंगा। वह काफी तेज गेंदबाजी करते हैं। डीसी के लिए आइपीएल के दौरान मैं डेविड वार्नर के साथ साझेदारी करना पसंद करूंगा।’

इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप फाइनल से पहले भारतीय टीम को बल्लेबाज विराट कोहली के साथ बातचीत करने का मौका मिला। ढुल ने इसे लेकर कहा, यह एक शानदार पल था जब विराट कोहली ने हमारी टीम के साथ अपने अनुभव साझा किए। सभी लड़कों को फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। कैंप में वीवीएस लक्ष्मण सर की उपस्थिति हमारे लिए वास्तव में फायदेमंद साबित हुई। उन्होंने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने हमें शांत रहना  सिखाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *