प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंचने के इरादे से मैट पर उतरेगी यूपी योद्धा, पटना से लेगी पंगा
बुधवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के पहले सेमीफाइनल में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) और यूपी योद्धा (UP Yoddha) आमने सामने होंगी. पटना पायरेट्स ने जहां अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल (Semifinal) के लिए क्वालीफाई किया था, तो वहीं यूपी योद्धा अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही थी और उसे यहां तक पहुंचने के लिए पहले प्लेऑफ्स में पुनेरी पलटन को मात देनी पड़ी. दोनों टीमों के प्रदर्शन में काफी अंतर रहा है, जहां पायरेट्स इस सीजन एक दम चैंपियन की तरह खेली है, तो यूपी के योद्धाओं से दूसरे सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी, तो हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
पटना की डिफेंस के सामने परदीप की चुनौती
इस मुकाबले में सबकी नजर परदीप नरवाल पर रहेंगी, पिछले कुछ मुकाबलों में परदीप नरवाल ने अपना पुराना अंदाज दिखाया है और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वो अभी तक 150 से अधिक रेड प्वाइंट्स कर चुके हैं, तो 9 सुपर 10 भी पूरा किया है. परदीप इस सीजन सबसे अधिक सुपर रेड लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनके साथी सुरेंदर गिल का फॉर्म भले ही साथ न दे रहा हो, लेकिन इस खिलाड़ी ने टीम को कई मैच जिताए हैं और सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले से पहले वो अपनी फॉर्म हासिल करना चाहेंगे. डिफेंस में कप्तान नीतेश कुमार के साथ सुमित सांगवान शानदार फॉर्म में हैं और पटना के रेडर्स पर कहर बनकर टूटना चाहेंगे.
पायेरेट्स के रेडर्स की फॉर्म बढ़ाएंगी योद्धाओं की चिंता
दूसरी ओर पटना के डिफेंडर्स पहले से ही विरोधी रेडर्स पर कहर बनकर टूट रहे हैं, अभी तक 22 मुकाबलों में 81 टैकल प्वाइंट्स के साथ 9 हाई-5 लगाने वाले मोहम्मद्रेजा से योद्धा सावधान रहना चाहेंगे. ये ईरानी खिलाड़ी अकेले मैच का रुख बदल सकता है. साथ में नीरज कुमार और शुभम शिंदे योद्धाओं के लिए खतरा बन सकते हैं. रेडिंग विभाग में पटना जैसी मजबूत टीम कोई नहीं है. प्रशांत राय मोनू गोयत , सचिन तंवर और गुमान सिंह शानदार फॉर्म में है. तीनों ने टीम के किसी एक पर निर्भर नहीं रहने दिया है. कप्तान किस कंबिनेशन के साथ मैदान पर उतरेंहे ये किसी को पता नहीं है, जो कि योद्धाओं की चिंता बढ़ा सकता है.
क्या कहते हैं आंकड़े
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में पटना पायरेट्स और यूपी योद्धा के बीच अभी तक 10 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पायरेट्स को 5 मुकाबलों में जीत मिली है, तो चार बार योद्धाओं ने जीत का स्वाद चखा है. दोनों के बीच एक मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ है, तो इस सीजन खेले गए दो मुकाबलों में दोनों टीमों को एक एक जीत मिली है